NDA vs INDIA: चौथे चरण में कम वोटिंग से किसे फायदा किसे नुकसान? समझिए 5 पॉइंट में, 18वीं लोकसभा के गठन के लिए लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। इन चुनावों के 4 चरण पूरे हो चुके हैं और 3 चरणों का मतदान

18वीं लोकसभा के गठन के लिए लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। इन चुनावों के 4 चरण पूरे हो चुके हैं और 3 चरणों का मतदान अभी बाकी है।

1. NDA vs INDIA: चौथे चरण में कम वोटिंग से किसे फायदा किसे नुकसान? समझिए 5 पॉइंट में

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के 4 चरण पूरे हो चुके हैं और 3 चरणों का मतदान अभी बचा हुआ है। इस दौरान सभी दल अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और इसी तरह के दावे भी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक के चरणों में मतदान प्रतिशत की बात करें तो यह कम रहा है। माना जा रहा है कि कम वोटिंग प्रतिशत से किसी भी पार्टी को बहुत बड़ा फायदा नहीं होने वाला है।

बता दें कि साल 2009 के लोकसभा चुनाव में चौथे चरण में 61.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद 2014 में यह आंकड़ा बढ़कर 69.01 प्रतिशत हुआ। साल 2019 में यह प्रतिशत थोड़ा सा और बढ़ा और 69.05 प्रतिशत हो गया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस बार चौथे चरण में 67.25 प्रतिशत वोटिंग हुई। वीडियो के जरिए 5 पॉइंट्स में समझिए अब तक हुए मतदान का पूरा गणित।

2. Election Voter Turnout Analysis l NDA Vs INDIA में कौन जीतेगा ? Fourth Phase l Rimjhim Ke 5 Points