1. महाराष्ट्र में NDA पर कैसे भारी पड़ेगा MVA? छगन भुजबल ने समझाया गणित
---विज्ञापन---
NDA vs MVA In Maharashtra: देश में लोकसभा चुनाव के 4 चरण पूरे हो चुके हैं और तीन बाकी हैं। 4 जून को तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार केंद्र में सरकार कौन बनाएगा। महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए यानी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन का सामना विपक्षी एमवीए यानी महाविकास अघाड़ी से है। बता दें कि एनडीए ने इस बार लोकसबा की 400 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता छगन भुजबल ने कहा है कि राज्य की जनता के दिल में उद्धव ठाकरे और शरद पवार को लेकर सहानुभूति की भावना है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सहानुभूति वोट में बदल पाएगी या नहीं यह परिणाम सामने आने पर ही पता चलेगा। यानी अगर छगन भुजबल की मानें तो एमवीए महाराष्ट्र में एनडीए के लिए समस्या पैदा कर सकता है। वीडिए में समझिए पूरा गणित।