आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसमें टीमें पूरी तरह से बदल जाएंगी. अगले आईपीएल से पहले दो नई टीमें भी आईपीएल में आने वाली हैं.
नई दिल्ली: भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलने के लिए बेताब रहते हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने से पहले एक मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसके चलते आईपीएल टीमें पूरी तरह बहल जाएंगी और सभी टीमों में नए-नए खिलाड़ी दिखेंगे.
पूरी तरह बदल जाएंगी आईपीएल टीमें
अगले साल का आईपीएल (IPL) हर बार से एकदम अलग होने वाला है. 2022 में बीसीसीआई पहले ही 2 और नई टीमों को शामिल करने की बात कर चुका है, जिसके बाद कुल टीमों की संख्या 10 हो जाएगी. इसके अलावा अब एक नई बात सामने आई है कि टीमें अगले ऑक्शन से पहले सिर्फ 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन कर सकती हैं.
जी हां, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार अब आईपीएल (IPL) की सभी टीमें अगले ऑक्शन में सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. बाकी सभी खिलाड़ियों को निलामी में शामिल किया जाएगा. इसके हिसाब से टीमें एक बार फिर पूरी तरह बदल जाएंगी और सभी टीमों में नए-नए खिलाड़ी शामिल होंगे. जिसके बाद आईपीएल का रोमांच और बढ़ जाएगा.
17 सितंबर से शुरू होगा IPL 2021
इस साल आईपीएल (IPL) को 2 साल के बाद एक बार फिर से भारत में आयोजित किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे बीच में ही रोकना पड़ा. 4 मई को कोरोना के चलते स्थगित किए गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अब सितंबर में दोबारा शुरू किया जाएगा और इसका फाइनल अक्टूबर में होगा. IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच 17 सितंबर से शुरू होने वाले हैं और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है.