मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने 15 अगस्त से मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) वापस शुरू करने की घोषणा कर दी है. इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
वैक्सीनेटेड होने पर ही ट्रेन में एंट्री
सीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों को यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी. ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को अपने पास दोनों डोज का प्रमाण-पत्र रखना अनिवार्य होगा. इतना ही नहीं, वैक्सीनेशन के 14 दिन पूरे होने के बाद ही यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करने की इजाजत होगी. सीएम ठाकरे ने कहा कि जिन लोगों ने 15 दिन पहले कोविड टीके की दोनों खुराक ली है, उन्हें इन ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. इससे कम दिन होने पर लोग ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे.