नई दिल्ली: ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के देश वापिस आने के बाद जश्न का माहौल है। सब अपनी-अपनी तरह से इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बीच गुजरात के भरूस से एक अनोखा ऐलान सामने आया है।
भरुच में एक पेट्रोल पंप के मालिक अयूब पठान नीरज नाम के सभी लोगों को 501 रुपए का पेट्रोल मुफ़्त में दे रहे हैं। एएनआई की खबर के मुताबिक, वह “अब तक 30 लोगों को मुफ़्त में पेट्रोल दे चुके हैं। यह योजना अगले 2 दिन तक जारी रहेगी।”
सोमवार को देश वापिस लौटने के बाद एथलीट्स का दिल्ली के अशोका होटल में स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर नीरज चोपड़ा ने कहा, मैं देशवासियों को धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनकी ही दुआएं थीं और मैंने मेहनत की थी और भारत के लिए मैंने गोल्ड मेडल जीता है तो बहुत खुशी हो रही है। आगामी खेल पर पूरा फोकस रहेगा और उसमें अच्छा करूंगा। नीरज ने कहा, जबसे मेडल जीता है, उसे जेब में रखकर घूम रहा हूं।
वतन वापसी पर सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। खिलाड़ी एयरपोर्ट से अशोका होटल पहुंचे, जहां सरकार द्वारा उनका सम्मान किया गया। भारत वापस लौटीं भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों ने अशोका होटल पहुंचकर केक काटा।
इस दौरान महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान भी गाया। अभिनंदन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है। मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बधाई देता हूं। नीरज चोपड़ा आपने मेडल ही नहीं दिल भी जीता है।