आईसीसी (ICC) की ये दिली ख्वाहिश है कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाए, इसके लिए पूरी तैयारी कर लीग गई है. अगर ऐसा हुआ तो भविष्य में भारत ‘जेंटमैन गेम’ के जरिए भी मेडल जीत सकता है.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के दौरान भारतीय स्पोर्ट्स फैंस ने अपने खिलाड़ियों पर जमकर प्यार बरसाया. कई लोग खेल के इस महाकुंभ में क्रिकेट को भी शामिल करने की मांग करते हैं, उनके लिए आईसीसी ने बड़ी खुशखबरी दी है. उम्मीद है कि आने वाले सालों में जेंटमैन गेम को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा.
ICC को ओलंपिक में दिलचस्पी
आईसीसी ने मंगलवार को बताया है कि वो ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल कराना चाहती है. आईसीसी ने एक वर्किंग ग्रुप को बुलाया है जो इस खेल की दावेदारी लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 (Los Angeles Olympics 2028) और ब्रिस्बेन ओलंपिक 2032 (Brisbane Olympics 2032) और आगे के लिए पेश करेंगे.
‘क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बने’
आईसीसी (ICC) चेयरमैन ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) ने कहा, ‘सबसे पहले आईसीसी की तरफ से मैं आईओसी (IOC), टोक्यो 2020 (Tokyo 2020) और जापान (Japan) के लोगों को मुबारकबाद देना चाहूंगा, जिन्होंने इतने मुश्किल हालात में इस खेल को आयोजित कराया है. इस इवेंट को देखना बेहतरीन है और हमें खुशी होगी कि क्रिकेट भविष्य के ओलंपिक का हिस्सा बने.’
‘क्रिकेटर्स भी जीतें ओलंपिक मेडल’
बार्कले ने कहा, ‘हमारा खेल इस दावेदारी के लिए एकजुट है और हम ओलंपिक को क्रिकेट के लॉन्ग टर्म फ्यूचर के तौर पर देखते हैं, हमारे पास पूरी दुनिया में अरबों फैंस है, जिनमें से 90 फीसदी लोग क्रिकेट को ओलंपिक में देखना चाहते हैं. ये साफ है कि क्रिकेट के पास मजबूर और जुनून से भरा फैन बेस है, खासकर दक्षिण एशियाई देशों में जहां से हमारे 92 फीसदी फैंस आते है जबकि अमेरिका में 3 करोड़ दर्शक हैं, ये उन फैंस के लिए मौका होगा कि वो अपने हीरोज को ओलंपिक मेडल जीतते हुए देखें.’
ICC can confirm its intention to push for cricket's inclusion in the @Olympics, with the 2028 Games in Los Angeles being the primary target.
More details 👇
— ICC (@ICC) August 10, 2021
‘ओलंपिक में शामिल होना आसान नहीं’
बार्कले ने कहा, ‘हमें लगता हा कि क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना बेहतरीन होगा, लेकिन हम जानते हैं कि ऐसा करना आसान नहीं है क्योंकि कई और खेल भी दावेदारी के लिए लाइन में हैं, फिर भी हमें लगता है कि अब वक्त आ गया है कि हम अपना बेहतरीन कदम बढ़ाएं और दिखाएं कि ओलंपिक और क्रिकेट के बीच कितनी अच्छी पार्टनरशिप हो सकती है.’
लंदन ओलंपिक 2012 के दौरान क्रिकेट खेलते कलाकार (फोटो-ICC)
ये दिग्गज करेंगे दावेदारी
ईसीबी के चेयरमैन इयान वॉर्टमोर आईसीसी ओलंपिक वर्किंग ग्रुप की अध्यक्षता करेंगे उनके साथ आईसीसी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर इंदिरा नूई, जिम्बाब्वे क्रिकेट के तावेंग्वा मुकुहलानी, आईसीसी के एसोसिएट मेंमर डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट ऑफ एशियन क्रिकेट काउंसिल महिंदा वल्लिपुरम और यूएस क्रिकेट के पराग मराठे होंगे जो मानते हैं कि ओलंपिक की दावेदारी का वक्त आ गया है.
भारत ने टोक्यो में किया शानदार प्रदर्शन
टोक्यो में इस साल आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 7 मेडल अपने नाम किए. भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने गोल्ड, मीराबाई चानू और रवि दहिया ने सिल्वर, जबकि पीवी सिंधु, बजरंग पूनिया, लवलीना और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. अगर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया तो भारत को भविष्य में और ज्यादा मेडल्स मिल सकते हैं.