भोजुरी स्टार प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना रिलीज हुआ है। जो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। एक्टर कम सिंगर प्रमोद प्रेमी इन दिनों एक के बाद एक धमाल मचाए हुए हैं। ऐसे में उनका एक और नया गया जिसका नाम ‘सईया के दवाई चलता’ (Saiya Ke Dawai Chalata) लोगों का दिल जीत रहा है। ये गाना बोल्ड और रोमांटिक है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।
इस गाने के बोल लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने, वहीं म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है। प्रमोद प्रेमी यादव ने अपनी आवाज से गाने को सजाया है । गाने को स्पीड रिकॉर्ड्स भोजुपरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे अबतक लाखों बार देखा जा चुका है-