जगदीप धनखड़ के बाद एक और इस्तीफा, कौन हैं गीता गोपीनाथ? जिन्होंने छोड़ा IMF में बड़ा पद

Gita Gopinath Resign: भारतीय मूल की अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ में IMF में मिले पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए इस्तीफा देने का कारण भी बताया है।

भारत के उपराष्ट्रपति को कितनी मिलती है सैलरी? पद छोड़ने के बाद भी मिलेंगी ये सुविधाएं

Jagdeep Dhankhar Salary: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बीती रात से ही चर्चा में हैं। उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। हालांकि, इस्तीफे के बाद से कई अटकलें भी लगाई जा रही हैं। लोग उपराष्ट्रपति के पद के बारे में जानना चाहते हैं। उनको कितनी सैलरी मिलती है? अब धनखड़ को कितनी पेंशन मिलेगी? या फिर एक उपराष्ट्रपति को सरकार की तरफ से कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं? लोगों के मन में इस तरह के सवाल होते हैं। इन सारे सवालों के जवाब यहां पढ़िए।

लाखों की सैलरी पाने वाले जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है। एक उपराष्ट्रपति को अच्छी सैलरी के साथ सरकार की तरफ से कई सुविधाएं मिलती हैं। सैलरी की बात की जाए तो उपराष्ट्रपति को हर महीने लगभग 4 लाख रुपये तक सैलरी मिलती है। दरअसल, उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष भी होते हैं, जिनको ‘संसद अधिकारी के सैलरी और भत्ते अधिनियम, 1953’ के अनुसार सैलरी दी जाती है। बता दें कि 2018 से पहले तक राष्ट्रपति को केवल 1.25 लाख रुपये मिलते थे, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया।

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति के इस्तीफे से विपक्ष हैरान, कांग्रेस बोली- ‘फैसले पर पुनर्विचार करें धनखड़ साहब’

उपराष्ट्रपति के पद के लिए लाखों की सैलरी के अलावा कई सुविधाएं भी दी जाती हैं। इसमें फ्री इलाज दिया जाता है। इसके अलावा ट्रेन और हवाई सफर पूरी तरह से फ्री रहता है। रहने के लिए बंगला, लैंडलाइन कनेक्शन, डेली अलाउंस, मोबाइल फोन की सुविधा और पूरी सिक्योरिटी दी जाती है। उपराष्ट्रपति को सहायक और ड्राइवर भी मिलता है।

अगर कोई उपराष्ट्रपति अपने पद से इस्तीफा दे देता है तो उसके बाद सैलरी का 50 फीसदी उनको पेंशन के तौर पर दिया जाता है। इसके अलावा सुरक्षा, स्टाफ, यात्रा और फ्री इलाज जैसी सुविधाएं उनको मिलती रहती हैं। उपराष्ट्रपति को पद छोड़ने के साथ ही अपना आवास छोड़ना होता है। इसके लिए उनको कुछ दिनों का समय दिया जाता है।