IND vs ENG: मैनचेस्टर में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? डरा रहे हैं आंकड़े
IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेलेगी। 5 मैचों की खेली जा रही सीरीज में भारत का प्रदर्शन अब तक औसतन रहा है। टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है। हालांकि मैनचेस्टर में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम इंडिया इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। अब तक भारत ने इस मैदान पर 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारत को एक भी जीत नहीं मिल पाई है। भारत ने 4 टेस्ट मैच गंवाया है, जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। मैनचेस्टर की सरजमीं पर अब तक किसी भी भारतीय कप्तान को टेस्ट में जीत नहीं मिल पाई है। लेकिन क्या शुभमन गिल इस मैदान पर भारतीय टीम को पहला मैच जीता पाते हैं या नहीं। ये बड़ा सवाल है। भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना हर हाल में जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।