
1. Bangladesh Plane Crash के वीडियो आए सामने, स्कूल की इमारत से टकराया विमान
बांग्लादेश में वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान क्रैश हो गया। विमान कॉलेज के कैंपस में गिरा, जहां बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, लोग जान बचाकर वहां से भागने लगे। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्रैश होने के बाद भयंकर आग लग गई और लोग वहां से भागते दिखाई दे रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, बांग्लादेश वायु सेना का F7 BGI प्रशिक्षण विमान ढाका के उत्तरी उत्तरा इलाके में एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में उस वक्त बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे। सेना की तरफ से इस दुर्घटना की पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं। हालांकि, मामले को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
द डेली स्टार के मुताबिक, विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और लगभग 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के निदेशक मोहम्मद नसीरुद्दीन के अनुसार, 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के वक्त कॉलेज में मौजूद सादमान रुहसिन ने बताया कि विमान स्कूल की इमारत से टकरा गया था, जिससे हादसा और भयंकर हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सेना के जवान घायल छात्रों को अपनी बाहों में उठाकर रिक्शा और अन्य वाहनों में ले गए। विमान तीन मंजिला स्कूल इमारत से टकरा गया, जिससे कई छात्र फंस गए थे।
यह भी पढ़ें : Plane Crash: बांग्लादेश में एयरफोर्स का प्लेन क्रैश, स्कूल के पास गिरा, एक शख्स की मौत
यह भी पढ़ें : चीन ने बनाया था बांग्लादेश में क्रैश हुआ F-7 प्लेन, रूस के मिग-21 की थी कॉपी
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर बाद सेना के जवान वहां पहुंच गए और फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। बताया गया कि कई छात्र जल गए थे और एक टीचर भी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।