
1. Video: वॉर में किसके गिरे 5 जेट? डोनाल्ड ट्रंप के दावे में कितना दम?
Donlad Trump statement on ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों को भारत में कांग्रेस और उनके नेता पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस पीएम मोदी से इस मुद्दे पर जवाब मांग रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ट्रंप के हर दावे के बाद बीजेपी और पीएम मोदी से जवाब मांगते नजर आते हैं। कांग्रेस के दावे के अनुसार अब तक ट्रंप करीब 24 बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा कर चुके हैं। वहीं ट्रंप ने एक और दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान 5 जेट गिरे थे। इसके बाद कांग्रेस ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है।
वहीं इस पूरे मामले पर अब तक पीएम मोदी भी फोन पर ट्रंप को दो टूक कह चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का प्रस्ताव पाकिस्तान की ओर से आया था न कि किसी तीसरे देश की ओर से। ऐसे में मानसूत्र सत्र में इस मामले को लेकर काफी हंगामा हो सकता है।