Samir Modi Arrested: गिरफ्तार हुआ ललित मोदी का भाई समीर, विदेश भागने की कर रहा था तैयारी
Samir Modi Arrested: गिरफ्तार हुआ ललित मोदी का भाई समीर, विदेश भागने की कर रहा था तैयारी
भगोड़े ललित मोदी के भाई और कारोबारी समीर मोदी एक बार फिर से चर्चा में है. भगौड़े ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने समीर मोदी को एक पुराने रेप के केस में गिरफ्तार किया है.

1. samir modi in arrested today at delhi airport in a rape case

Samir Modi Arrested: भगोड़े ललित मोदी के भाई और कारोबारी समीर मोदी एक बार फिर से चर्चा में है. भगौड़े ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने समीर मोदी को एक पुराने रेप के केस में गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, समीर मोदी जब आज दिल्ली से बाहर जा रहे थे तब एयरपोर्ट से उनको हिरासत में लिया गया था. जहां से वह कहीं बाहर जाने वाले थे. पुलिस ने समीर को कोर्ट में पेश किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह भी दावा किया गया है कि इस केस में शिकायतकर्ता महिला ने मामले को सेटल करने के लिए 50 करोड़ रुपए की मांग की थी. फिलहाल पुलिस की ओर से कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है और जांच अभी जारी है.

फिलहाल भगौड़े ललित मोदी का भाई समीर मोदी अभी पुलिस की हिरासत में है. समीर के गिरफ्तार होने की जानकारी उनके परिजनों को मिल चुकी है. मौके पर समीर मोदी के वकील और परिजन भी मौजूद हैं. अभी तक समीर मोदी के परिवार की ओर से किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है.

मिली जानकारी के अनुसार, समीर मोदी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के बीच लंबे समय से 11 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर विवाद जारी है. बता दें कि समीर मोदी और ललित मोदी के पिता के पास लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है जिसे लेकर उनकी मां बीना मोदी, और भाई-बहनों के बीच विवाद चल रहा है और इससे संबंधित एक केस भी कोर्ट में जारी है.

What's your reaction?