views
1. 4 जून को नतीजों के बाद टूट जाएगा INDIA गठबंधन? राजीव रंजन से समझिए पूरा समीकरण
INDIA Alliance after Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं। बाकी के तीन चरणों में देश की कई बड़ी सीटों पर चुनाव होने हैं। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नतीजों पर बात करते हुए कहा था कि 4 जून के बाद विपक्षी दलों का इंडिया गंठबंधन टूट कर बिखर जाएगा।
न्यूज 24 की इस स्पेशल रिपोर्ट में समझते हैं कि आखिर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा? दरअसल देश में गठबंधन सरकार टूटने का पुराना रिवाज रहा है। गठबंधन के तहत कई सरकारें गिर चुकी हैं। यही वजह है कि बीजेपी ने शुरू से इंडिया गठबंधन पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर लड़ता नजर आया ये गठबंधन अब लगभग सभी राज्यों में एकजुट होकर जीत का नारा बुलंद कर रहा है। पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों की विपक्षी पार्टियां एक-साथ बीजेपी को हराने में लगी हैं।