
अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में सामने आई बड़ी गलती, परिजनों को सौंप दिया गलत शव!
अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया विमान में मृतकों से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक मृतक के परिजनों ने जब DNA जांच करवाई तो यह मैच ही नहीं हुआ। इससे यह स्पष्ट हो गया कि जो शव उन्हें सौंपा गया था, वह किसी अन्य यात्री का था। अब इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी किया है।
रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने रिपोर्ट देखी है और जब से यह हमारे संज्ञान में आया है, तब से हम ब्रिटिश अधिकारियों के संपर्क में हैं। अहमदाबाद में हुई दुखद दुर्घटना के बाद, अधिकारियों ने प्रोटोकॉल और तकनीकी आधार पर पीड़ितों की पहचान की थी। सभी पार्थिव शरीरों को प्रोफेशनल तरीके से और मृतकों की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए संभाला गया।”
उन्होंने यह भी कहा कि हम इस मामले से जुड़ी हर परेशानी और चिंता का समाधान करने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में कई ब्रिटिश नागरिक भी मारे गए थे। इनमें से एक मृतक के अवशेष को भेजने से पहले गलत पहचान का मामला सामने आया है। बताया गया कि ब्रिटिश परिवार अपने सदस्य को खोने के बाद जब अंतिम संस्कार की योजना बना रहा था, तभी उन्हें पता चला कि अवशेष उनके परिवार के सदस्य के नहीं बल्कि किसी और के हैं।
यह भी पढ़ें : अहमदाबाद प्लेन क्रैश के लिए क्या पायलट हैं जिम्मेदार? क्या कहती है एअर इंडिया और Pilot फेडरेशन
यह मामला तब सामने आया, परिवार ने कहा कि उन्हें दिए गए शव का DNA मैच नहीं हो रहा है। यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मामले की लंदन और भारत में जांच चल रही है। कहा जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली मुलाकात के दौरान यह मामला उठा सकते हैं।