37,322
views
views
SP MP on PM Modi response: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहा है। इस बीच सपा सांसद उज्जवल रमन सिंह ने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से भागना चाहती है।
'अमेरिकी राष्ट्रपति ने नहीं पीएम मोदी से जवाब चाहिए', सदन के बाहर क्या बोले सपा सांसद?
SP MP on PM Modi response: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहा है। इस बीच सपा सांसद उज्जवल रमन सिंह ने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से भागना चाहती है। हमें विदेश से जुड़े मामलों की जानकारी सरकार से मिलने की बजाय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलती है। जोकि हमारी विदेश नीति के लिहाज से ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि गंभीर मसलों पर विदेशी राष्ट्रपति का बयान आता है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री चुप हैं। ऐसे में यह एक विचित्र परिस्थिति है। भारत के प्रधानमंत्री को सदन में आकर इस स्थिति को स्पष्ट करना होगा। वे सदन में आएं और वापस लौट गए। मुझे नहीं लगता कि सरकार सदन में चर्चा चाहती है।