'कथावाचक अनिरुद्धाचार्य में बुद्धि है कम', राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने लगाई क्लास
'कथावाचक अनिरुद्धाचार्य में बुद्धि है कम', राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने लगाई क्लास
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर अब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान भी भड़क गई हैं। बबीता चौहान ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य का बयान बताता है कि वो महिलाओं के बारे में किस तरह सोचते हैं। महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर उन पर कार्यवाही होनी चाहिए।

'कथावाचक अनिरुद्धाचार्य में बुद्धि है कम', राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने लगाई क्लास

वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। इस बार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कथावाचक पर भड़क गई हैं। उन्होंने कथावाचक की क्लास लगा दी। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा, ‘ ऐसे बयान महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और समाज में गलत संदेश देते हैं। उन्होंने काफी गंदी और घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है। ऐसे में या तो उनमें बुद्धि नहीं है या उन्हें कम समय में मिली शोहरत हजम नहीं हो रही है।’

बबीता चौहान ने आगे कहा, ‘कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का ये बयान विनाश काले विपरीत बुद्धि वाला है। महिलाओं के लिए इससे ज्यादा घटिया शब्दों का चयन नहीं हो सकता है। अब माफी मांगने से काम नहीं चलेगा। कथावाचक के बयान को संज्ञान में लेकर उन पर कार्यवाही की जानी चाहिए।’ इससे पहले कई महिला संगठन से कथावाचक के बयान को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर प्रदर्शन कर चुके हैं। महिलाओं का गुस्सा बढ़ने के बाद कथावाचक ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है, लेकिन उनकी मुश्किलें बरकरार हैं।

दरअसल, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने सोनम रघुवंशी मामले को लेकर महिलाओं पर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि 25 साल की लड़की 4 जगह मुंह मार चुकी है। उन्होंने अपने इस बयान सोनम रघुवंशी का जिक्र करते हुए कहा कि वह लड़के के साथ हनीमून मनाने गई थी, लेकिन वो किसी और के साथ रह चुकी थी। वो ड्रम वाला केस भी ज्यादा पुराना नहीं हुआ है। उनके इसी बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो गया। जिसके बाद महिलाओं में गुस्सा बढ़ गया। बताया जा रहा है कि यह विवाद इतना बढ़ गया कि कथावाचक के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज हो गया।

“अगर मेरी बात से दुख हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं”

सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक महिलाओं के बढ़ते गुस्से को देखते हुए कथावाचक ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारी कुछ बहनें नाराज हैं इस बात के लिए क्योंकि उन लोगों ने आधी एक वीडियो देखी है। उन्होंने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि देखो बात कही जाती है कि कुछ लड़कियां कुछ लड़कियां कैसी होती है, कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो लिव-इन में रहती हैं। अगर वो किसी के भी घर की बहू बनकर जाएंगी तो आप ही बताइए क्या वो रिश्ते को निभा पाएंगी।

What's your reaction?