![Supreme Court के CJI D.Y Chandrachud की बेंच ने मांग लिया केंद्र सरकार से जवाब, Marital rape को. सुप्रीम कोर्ट ने नए आपराधिक कानून के तहत वैवाहिक बलात्कार को अपवाद माने जाने को चुनौती देने वा](https://janjagruti.in/upload/media/posts/2024-05/19/cji-dy-chandrachud-bench-issue-notice-to-center-after-applicant-says-infirmities-in-new-criminal-law-related-to-marital-rape_1716059269-b.jpg)
410
views
views
सुप्रीम कोर्ट ने नए आपराधिक कानून के तहत वैवाहिक बलात्कार को अपवाद माने जाने को चुनौती देने वाली एक याचिका पर शुक्रवार को केंद्र को नोटिस जारी किया. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने ‘ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमन एसोसिएशन’ (एआईडीडब्ल्यूए) की याचिका पर नोटिस जारी किया
बेंच ने कहा, ‘यह एक संवैधानिक मुद्दा है. नए कानून के बाद भी यह ज्वलंत रहेगा.’
बेंच ने कहा, ‘यह एक संवैधानिक मुद्दा है. नए कानून के बाद भी यह ज्वलंत रहेगा.’